क्यों जरूरी है शुद्ध पानी?


  क्यों जरूरी है शुद्ध पानी?

पानी दुनिया का अनमोल स्रोत है| हम सभी जानते हैं कि अगर प्रकृति कि यह अनमोल धरोहर हमारे पास ना होती तो हमारा जीवन भी नहीं होता| पृथ्वी का 70% ऐसा सिर्फ पानी है | लेकिन बदलते समय के साथ पानी की क्वालिटी भी पहले से कहीं ज्यादा खराब हुई है
जिसका कारण भी हम इंसान ही हैं ! भारत के कई हिस्सों में नदियों को पानी का मुख्य स्रोत माना जाता है लेकिन लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण वह भी दूषित हो रही है | ग्राउंड वाटर भी एक मुख्य स्रोत है माना जाता है पर ग्राउंड वाटर में बढ़ती साल्ट और पेस्टिसाइड की मात्रा के कारण यह भी दूषित हो रहा है
पीने के लिए उपलब्ध पानी की क्वालिटी लगातार खराब हो रही है | यही कारण है कि आज 80% लोग पानी से होने वाली बीमारी से परेशान हैं| पीने के लिए पानी में बैक्टीरिया वायरस और शिष्ट जैसे कीटाणु बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही बढ़ रही है गोली हुई अशुद्धियां कैसे आर सैनिक जन फ्लोराइड पेस्टिसाइड और हैवी मेटल से जो खतरनाक  का बीमारियों का कारण बन सकते है  
अशुद्ध पानी हमें कमजोर तथा हमारे दिमाग आंख लीवर तथा पाचन क्रिया को कमजोर कर देती है! कमजोर पाचन क्रिया की वजह से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है कमजोर दिमाग होने से बच्चे ज्यादा पढ़ नहीं पाते आंखें कमजोर हो जाती है उन्हें कम उम्र में ही चश्मे का सहारा लेना पड़ता !!!
(जितना पैसा आप साल में बीमारियों पर खर्च कर देते हैं उतना पैसा अगर आप पानी पर खर्च करें तो आपका परिवार खुशहाल रहेगा )
  • आज ही अपने पीने का पानी की जांच फ्री करवाए
  • कस्टमर केयर नंबर 7677 16 1313

Comments

Popular posts from this blog

वाटर प्यूरीफायर बार बार खराब क्यों होता है l तो शायद इसका जवाब आपको किसी वाटर प्यूरीफायर कंपनी या फिर कोई वेबसाइट आपको दे!